राजस्थान में मौसम ले रहा अंगड़ाई, IMD ने कहा- हो जाएं सावधान, अगले 2 दिन बारिश और ओले मचाएंगे कोहराम – weather to be change again in Rajasthan IMD warned be careful next 2 day rain and hail will create havoc राजस्थान में मौसम ले रहा अंगड़ाई, IMD ने कहा

जयपुर. राजस्थान में मौसम फिर से अंगड़ाई ले रहा है. सर्द हवाओं और हल्की बारिश के दौर के कारण प्रदेश में सर्दी ने फिर से डेरा डाल दिया है. मौसम विभाग ने अब आगामी दो दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. मौसम में हो रहे बदलाव के बाद कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है. सर्द हवाओं के कारण सूबे में फरवरी माह के अंत में भी अच्छी खासी सर्दी का अहसास हो रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से 1 और 2 मार्च को प्रदेश के कुछ भागों में तेज मेघगर्जना के साथ आंधी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ भागों में 1 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से 1 और 2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव आएगा.

इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इन संभागों में बिजली कड़कने के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होने का अनुमान है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. 3 मार्च को इसका असर खत्म हो जाएगा और मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा. आईएमडी ने मौसम में होने वाले इस बदलाव के मद्देनजर किसानों को कई तरह की सलाह भी दी है.

मौसम विभाग ने कहा कि किसान कृषि मंडियों में अनाज का भंडारण सुरक्षित स्थानों पर करें ताकि अचानक होने वाली बारिश से उनको भीगने से बचाया जा सके. वहीं खेतों में काट कर रखी गई फसलों का भी सुरक्षित स्थान पर ही भंडारण करें या फिर उन्हें ढक कर रखें. रबी की फसलों में सिंचाई और कीटनाशकों का छिड़काव बारिश की गतविधियों को ध्यान में रखते हुए करें. इसके अलावा आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान पेड़ और खंभों से दूर रहे तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लेवें.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert

Source link

Daily Dainik News
Author: Daily Dainik News

Daily dainik news

Leave a Comment