कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे? बीजेपी ने पुलिस में की शिकायत

बेंगलुरु. कर्नाटक बीजेपी ने मंगलवार देर रात कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पार्टी ने आरोप लगाया कि हुसैन के समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत का जश्‍न मनाते हुए विधानसभा परिसर में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए.

बीजेपी एमएलसी एन. रविकुमार और पार्टी विधायक व मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल ने हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ विधान सौध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसमें कहा गया है, ‘विधान सौध में 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद नसीर हुसैन और उनके कई समर्थक शाम को मतगणना क्षेत्र के पास एकत्र हुए थे. पता चला कि शाम करीब 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर ने घोषणा की कि नसीर हुसैन विधिवत निर्वाचित हो गए हैं.’

बीजेपी का क्या है आरोप
शिकायत में कहा गया कि ‘इसके बाद कांग्रेस नेता के कहने पर नसीर हुसैन के समर्थकों ने अचानक अपने नेता की जय-जयकार करते हुए जोर-जोर से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. ऐसा लग रहा था, जैसे नसीर हुसैन के ये समर्थक नसीर हुसैन के राज्यसभा के लिए चुने जाने पर पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हों.’

ये भी पढ़ें- 3 राज्य और 15 सीटें…राज्यसभा चुनाव में कहां किसका जलवा, BJP-कांग्रेस और सपा के कितने कैंडिडेट जीते?

इसमें कहा गया, ‘ऐसा नारा राष्ट्रीय सम्मान का खुला अपमान है और भारत की अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ अपराध है. यह बयान आईपीसी की धारा 505 के तहत सार्वजनिक शरारत के लिए अनुकूल है, क्योंकि इसका उद्देश्य डर पैदा करना और सरकार के खिलाफ नफरत भड़काना है.’

शिकायत में आगे कहा गया है, ‘यह कृत्य राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत भी दंडित किया जा सकता है. अधिनियम की धारा 2 के तहत, जो कोई भी भारतीय राष्ट्रीय ध्वज या भारत के संविधान का अनादर करेगा, उसे अधिकतम तीन साल कारावास की सजा दी जाएगी.’

कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे? बीजेपी ने पुलिस में की शिकायत

हुसैन ने दी सफाई
इस बीच, नसीर हुसैन ने कहा है कि उनके समर्थकों ने ‘नसीर हुसैन जिंदाबाद’ का नारा लगाया था, न कि वह जो मीडिया का एक वर्ग दावा कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘जांच होने दीजिए. आज के समय में तकनीक काफी उन्नत है…यह एक साजिश हो सकती है.’

Tags: Karnataka election, Rajya Sabha Elections

Source link

Daily Dainik News
Author: Daily Dainik News

Daily dainik news

Leave a Comment